मिशन 2019: BJP का अधिवेशन शुक्रवार से, जुटेंगे 10 हजार कार्यकर्ता

Jan 10 2019 1:07PM (IST)
मिशन 2019: BJP का अधिवेशन शुक्रवार से, जुटेंगे 10 हजार कार्यकर्ता

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम होने जा रहा है. 11 और 12 जनवरी के इस राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में शीर्ष नेतृत्व से लेकर देशभर के जिले के सामान्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी देशभर के कार्यकर्ताओं को जीत के लिए मूल मंत्र देने जा रही है.

10000 से ज्यादा पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

बीजेपी की उम्मीद है कि 10000 से ज्यादा कार्यकर्ता यहां पर मौजूद रहेंगे. इस वजह से रोजाना 10,000 लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी. बेहद भव्य इस कार्यक्रम में 100 फीट चौड़ा 40 फुट लंबा स्टेज बनाया गया है. 10,000 लोगों को कवर करने के लिए हाईटेक वाटर प्रूफ भव्य पंडाल पूरे रामलीला मैदान में लगाया गया. 3000 कार्यकर्ताओं के रुकने की व्यवस्था की गई. रामलीला मैदान में 200 से ज्यादा टॉयलेट बनाए गए हैं.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

दिल्ली पुलिस से लेकर अर्धसैनिक बल और ड्रोन के जरिए रामलीला मैदान की सुरक्षा रखी जा रही है. पीएम के आने का कार्यक्रम है ऐसे में 2 दिन पहले ही एसपीजी के जवान डेरा डाल चुके हैं. सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके अलावा कई बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी ताकि स्टेज से दूर बैठे कार्यकर्ताओं तक भी बात पहुंच जाए.

30 नेताओं को दी गई जिम्मेदारियां

इस कार्यक्रम के आयोजन से लेकर दूसरी तमाम जिम्मेदारियां राष्ट्रीय और दिल्ली बीजेपी के 30 नेताओं को दी गई है. मसलन किसी नेता को पंडाल की जिम्मेदारी दी गई है तो किसी को 10000 पदाधिकारियों के रोजाना भोजन की जिम्मेदारी गई दी गई है. वहीं दिल्ली बीजेपी के नेताओं को पदाधिकारियों के आने ठहरने और भोजन की जिम्मेदारी दी गई है.

चुनाव से पहले देशभर के पदाधिकारियों को संदेश

दरअसल बीजेपी अपने चुनावी रणनीति का संदेश देशभर के पदाधिकारियों को देगी. जिले के नेताओं से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. ऐसे में शीर्ष नेतृत्व उन्हें किस लाइन पर आगे बढ़ना है और किस लाइन पर चुनाव लड़ना है. इसकी जानकारी देंगे.

प्रतिक्रिया दें



प्रमुख ख़बरें

JNU केस में चार्जशीट आज, कन्हैया के खिलाफ सबूत नही...

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य समेत 10 आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस आज चार्जशीट दाखिल करेगी.

जेल से बाहर आना अब मुश्किल है रेपिस्ट से किलर बना ...

बलात्कारी भी वो. कातिल भी वो. ढोंग का सामान भी वो. धर्म की दुकान भी वो. छल, कपट, लालच, धोखा, हवस और आस्था की अस्मत से खेलने वाला शैतान भी

साध्वी निरंजन ज्योति को आज मिलेगी महामंडलेश्वर की ...

नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति आज (सोमवार) को निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया जाएगा.

2019: 41 सेकेंड से ज्यादा नहीं लगा सकेंगे डुबकी, य...

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले कुंभ का आगाज होने वाला है. इस भव्य और दिव्य कुंभ मेले में करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे.

सरकार दे रही सस्‍ता सोना खरीदने का मौका, आप भी उठा...

जब भी शादी का सीजन शुरू होता है तो सोना-चांदी की बिक्री बढ़ जाती है. अगर आप भी सोना खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके लिए सरकार एक खास ऑफर दे रही है.

लखनऊ में मायावती के बाद अखिलेश यादव से मिले तेजस्व...

इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं का मिलना-जुलना जारी है. महागठबंधन की एकता को बढ़ाने के लिए पिछले कुछ दिनों में कई तरह के समीकरण सामने

मेष

आपके लिए आज के दिन कुछ ऐसा जरूरी है कि आप उन लोगों से दूरी बनाए रखें जो आपकी पीठ पीछे आपके लिए सिरदर्द बने हुए हैं। हो सकता है कोई व्यक्ति आपके रक्तचाप को उत्तेजित करने के लिए ऐसा तनाव पैदा करे कि आप सब काम छोड़कर उसके पीछे लग जाएं। इन बातों से आपका अपना ही समय नष्ट होगा।

और पढ़ें

वृष

आज का दिन फायदेमंद साबित होगा इसलिए कोशिशें करते रहें। शरीर अस्वस्थ हो सकता है इसलिए खाने-पीने में सावधानी रखें। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि कुछ समय के लिए दोस्तों की महफिल लगाने की बजाय अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। आपकी आकर्षक पर्सनैलिटी के कारण लोग आपकी तरफ आकर्षित रहेंगे। शाम के समय घर पर बिताना अच्छा रहेगा।

और पढ़ें

मिथुन

आज का दिन आपके लिए काफी उपयोगी रहेगा। निवेश से उतना फायदा नहीं मिलेगा जितना आप सोच रहे थे। ऐसे दोस्तों की सलाह ले लें जो शेयरों के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं। कई ऐसे लोगों से मुलाकात हो जाएगी जो आपको अच्छी सलाह देने के लिए आगे आएंगे।

और पढ़ें

कर्क

अपने मौजूदा संकट को टालने के लिए आप अपने आसपास के लोगों से सलाह-मशविरा कर सकते हैं। कुछ प्रभावशाली लोग आपको ऐसा परामर्श दे सकते हैं कि एकाएक ही आपके अन्दर एक नई स्फूर्ति का संचार होगा। आपके उलझे हुए दिमाग में भी कुछ स्पष्ट तस्वीर उभर सकती है। यह सब आपके कष्ट-निवारण के लिए एक चमत्कारी संकेत हो सकता है।

और पढ़ें

सिंह

पारिवारिक विषमताएं सिर उठा सकती हैं। मान-सम्मान भी बढ़ेगा और अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति भी होगी। आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें। किसी से अनबन के कारण व्यवहार व विचारों में परिवर्तन करना होगा। आपके द्वारा किए गए कार्यों का विरोध होगा। परिवार की समस्याओं के सम्बंध में कोई गलत निर्णय लेना कठिन होगा।

और पढ़ें

कन्या

क्लेश कार्य और झगड़े वाला गोचर आज के दिन भी जारी रहेगा। जिन लोगों पर आप भरोसा करेंगे, वही लोग आपको देखकर अपना रास्ता बदल लेंगे। यदि आपके पास यथेष्ट शक्ति और धैर्य का अभाव है तो उसे एकजुट करने में अपनी ताकत को लगा सकते हैं। अपनी लड़ाई आपको अकेले ही लड़नी होगी।

और पढ़ें

तुला

सहज ही सभी काम समय पर बनते नजर आएंगे। अच्छे दिनों का संयोग मन को प्रफुल्लित करेगा। कार्यसाधक गतिविधियां होंगी और वित्तीय लाभ भी यथेष्ट रूप में होगा। खर्च पर नियंत्रण रखना जरूरी है। व्यापार व व्यवसाय से सम्बंधित कई अनुभव होंगे। व्यापार व व्यवसाय से जुड़े जातकों की विभिन्न क्षेत्रों में साख बढ़ेगी। यात्राएं होंगी।

और पढ़ें

वृश्चिक

उत्सव व त्योहार में सम्मिलित होने के अवसर प्राप्त होंगे। अच्छे भोजन से स्वास्थ्य में वृद्धि होगी। मित्रों व बंधुजनों के कारण तनाव होने से घर में भी क्लेश की स्थिति पैदा हो सकती है। शुभ समाचार का आना लगातार जारी रहेगा, इसलिए वही कार्य करें, जिसके बनने की उम्मीद हो। संतान के प्रति थोड़ा चिंतित होंगे पर समझदारी से काम लें।

और पढ़ें

धनु

आज आपको अपने काम को पूरा करने में किसी ठोस सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका अपना आत्मविश्वास ही अकेले ही इतना सबल और सक्षम बनेगा कि आप एक ही झटके में सफलता के द्वार पर खड़े होंगे। इस समय आपको कारोबार और व्यापार में अच्छा लाभ भी होगा और किसी सुनियोजित कार्य में प्रगति होने से संतोष भी मिलेगा।

और पढ़ें

मकर

कुछ समय के लिए आपके ऊपर बढ़ते खर्च का बोझ लगातार जारी है । आज भी कुछ ऐसी ही संभावनाएं दिखाई पड़ रही हैं, आपके स्वास्थ्य और घरेलू जरूरत को पूरा करने में आपका बजट डामाडोल हो सकता है। ऐसी स्थिति में अपनी जमा-पूंजी को बाहर निकालने में संकोच न करें, क्योंकि समय की मांग यही है।

और पढ़ें

कुंभ

आज का दिन कुछ सुस्त और धीमी गति से शुरू होगा। सुबह आप जिन बातों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, दोपहर में वही बातें आपको खुशी देंगी। ऑफिस में अपनी जगह बनाने के लिए सूझ-बूझ से काम लेना होगा। बुद्धि से जुड़े कामों के नतीजे शाम तक मिलने लगेंगे। नई डील फाइनल करने का काम कुछ समय के लिए टाला जा सकता है।

और पढ़ें

मीन

राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। कार्यक्षेत्र में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी।

और पढ़ें

स्पॉटलाइट

  • Latest Posts